66 हजार यूनिट बिजली चोरी का पर्दाफाश

  • 82 लोगों के खिलाफ कार्रवाई
  • पालघर में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान

Loading

पालघर. बिजली विभाग के अधिकारियों ने 82 बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 66 हजार यूनिट बिजली चोरी का पर्दाफाश किया है.   बिजली विभाग के अधिकरियोंं को सूचना मिली थी की पालघर के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर बिजली चोरी का खेल चल रहा है, जिसके बाद बिजली विभाग ( एमएसडीसीएल ) के मुख्य अभियंता दिनेश अग्रवाल, पालघर मंडल के अधीक्षक अभियंता किरण नगांवकर के मार्गदर्शन में पालघर विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रताप मचिये और डहाणू, पालघर, जव्हार, बोईसर, सफाले, तलासरी, मोखाड़ा, विक्रमगड़ उपविभागीय कार्यालय के उप कार्यकारी अभियंता की टीम ने बिजली चोरी पर नकेल कसने के लिए 7 अक्टूबर से मुहिम शुरू की.

इस के तहत पालघर, बोईसर ग्रामीण व एमआईडीसी, डहाणू, जव्हार, सफाले, तलासरी, मोखाड़ा और  विक्रमगड़ समेत अन्य क्षेत्रोंं में 611 बिजली कनेक्शन की जांंच की गई.इसमेंं 82 जगह पर बिजली चोरी के मामले सामने आए.जांच में पता चला कि इन लोगोंं ने अभी तक 66 हजार युनिट बिजली की चोरी की है.