नाकाबंदी के दौरान 8.5 टन अनाज पकड़ाया

Loading

भायंदर. सरकारी कोटे की दुकान पर बिकने वाला अनाज से लदे ट्रक को काशीमीरा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ा है. ट्रक में 5050 किलो गेंहू और 3450 किलो चावल था.जिसकी कीमत 17,45,500 बताई गई है. मामले में पुलिस ने ट्रक चालक सलीम मुजाहिद मौलापिया( 31) और खलासी शफीक उमर चरोलिया (30)को गिरफ्तार कर लिया है.

काशीमीरा पुलिस के कर्मी रात में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. भोर में 5 बजे के करीब मुंबई से गुजरात की तरफ जा रहे ट्रक (जीजे-24/एक्स/8944) को शक के बिनाह पर रुकाया. तलाशी लेने पर उसमें गेंहु और चावल से भरी बोरियां मिलीं.

पुलिस ने जब्त किया अनाज और ट्रक

बोरियों पर गवरनेंट ऑफ पंजाब, मध्य प्रदेश और हरियाणा का मार्क और सील है. ट्रक चालक के पास कोई अनुमति/अनुज्ञप्ति नहीं थी.पुलिस ने ट्रक सहित अनाज जब्त कर लिया. गौरतलब है कि आज से ठीक 2 साल पहले काशीमीरा पुलिस ने ही घोडबंदर में चावल पॉलिश के एक कारखाने में छापा मारकर इसी तरह के चावल से भरी 5000 बोरियां जब्त की थीं.