Waiting for local people is increasing

Loading

मुंबई. अत्यावश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों के लिए मध्य रेल ने 1 अक्टूबर से लोकल की 8 अतिरिक्त फेरियां चलाने का निर्णय लिया है.इनमें दो फेरियां लेडीज स्पेशल होंगी.बढ़ती भीड़ को देखते हुए गुरूवार से 431 लोकल फेरियां होंगी.अतिरिक्त सेवाओं में मेनलाइन पर 4 सेवाएं (2 डाउन, 2 अप) अप लेडीज़ स्पेशल कल्याण से 8.25 बजे प्रस्थान करेगी और 9.34 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी. डाउन लेडीज स्पेशल 17.35 बजे सीएसएमटी से प्रस्थान करेंगी और 18.44 बजे कल्याण पहुंचेगी.डाउन स्पेशल 9.45 बजे सीएसएमटी से प्रस्थान करेगी और 10.50 बजे कल्याण पहुंचेगी.अप स्पेशल कल्याण से 16.10 बजे प्रस्थान करेगी और 17.16 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी.स्पेशल फास्ट होंगी और केवल भायखला,दादर,कुर्ला,घाटकोपर, मुलुंड,ठाणे,दिवा और डोंबिवली स्टेशनों पर रूकेंगी.

ट्रांसहार्बर लाइन पर पनवेल स्पेशल ठाणे से 9 बजे प्रस्थान करेगी और 9.52 बजे पनवेल पहुंचेगी.पनवेल स्पेशल ठाणे से 18.30 बजे प्रस्थान करेगी और 19.24 बजे पनवेल पहुंचेगी.ठाणे स्पेशल पनवेल से 7.55 बजे प्रस्थान करेगी और 8.50 बजे ठाणे पहुंचेगी.ठाणे स्पेशल पनवेल से 17.20 बजे छूटेगी,18.15 बजे ठाणे पहुंचेगी.स्पेशल फास्ट रबाले, कोपरखैरने, तुर्भे, जुईनगर,नेरुल और बेलापुर स्टेशनों पर रुकेगी.