Policeman hit couple with vehicle, case registered

Loading

  • नालासोपारा में छापेमारी

वसई. महावितरण विभाग के अधिकारियों ने नालासोपारा पूर्व क्षेत्र में छापेमारी कर बिजली चोरी करने वाले 8 लोगों को पकड़ा है. पकड़े गए सभी के खिलाफ विभाग की ओर से तुलिंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया है.

गौरतलब है कि वसई-विरार मनपा क्षेत्र में बड़ी संख्या में अवैध निर्माण है, जिनमें रहने वाले लोग चोरी छुपे बिजली चोरी कर विभाग को आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं. इसे रोकने के लिए विभाग की ओर से कार्रवाई की जाती है. इसी क्रम में सचिन वलेकर (सहायक अभियंता महावितरण कंपनी) ने तुलिंज पुलिस स्टेशन में शिकायत की है कि आरोपियों द्वारा महावितरण कंपनी से किसी भी प्रकार की अनुमति लिए बगैर अवैध रूप से बिजली का उपयोग पिछले एक वर्ष से किया जा रहा था. अब तक इनके द्वारा कुल 7992 यूनिट बिजली का उपयोग किया गया है. जिसकी कुल कीमत 1 लाख 24 हजार 700 रुपए है. इसी के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया है.