वॉर्ड वार रुम के जरिए 82,973 मरीजों को मिला बेड

Loading

मुंबई. कोरोना संक्रमित मरीजों का प्रभावी उपचार के लिए बीएमसी और निजी अस्पतालों के 80% बेड का वितरण 24 वॉर्डों के जरिए किया जा रहा है. 30 सितंबर तक 4 महीनों में 82,973 मरीजों को वॉर्ड रुम के तहत बेड उपलब्ध कराया गया. 

 बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल के मार्गदर्शन में बेड वितरण के अलावा कोविड संक्रमित मरीजों, उनके परिवार के सदस्यों, निकट संपर्क के लोगों से वॉर वार रुम से संपर्क स्थापित किया जा रहा है. उन्हें गाइड करने का काम बखूबी किया जा रहा है. 3 पारियों में बिना रुके प्रत्येक पारी में 8-10 लोग काम कर रहे हैं. इसमें डॉक्टरों के साथ बीएमसी के विभिन्न विभागों के कर्मचारी योग्य तरीके से बेड का वितरण कर रहे हैं. 1916 फोन के जरिए केंद्रीय बेड वितरण प्रणाली शुरु की गई है. मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद बेडों का वितरण  विकेंद्रीकरण पद्धति से शुरु किया गया था. 

डैस बोर्ड से जोड़ा गया 

बेड एलाटमेंट के लिए सभी 24 वॉर्डों में कंप्यूटर प्रणाली आधारित डैस बोर्ड से जोड़ा गया है. इस प्रणाली के जरिए लोगों को सही समय पर बेड उपलब्ध कराया जा रहा है.