corona

Loading

मुंबई. कोरोना की दूसरी लहर के तहत राज्य में नए मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. मंगलवार को राज्य में 5,430 और मुंबई में 939 नए मरीज मिले हैं. राज्य के लिए यह किसी सुखद एहसास से कम नहीं है कि मौत का आंकड़ा घर कर 30 पर आ गया है.  कोरोना को लेकर बीएमसी सहित राज्य की सभी एजेंसिंया हाई अलर्ट पर हैं.

मंगलवार को  राज्यभर में केवल 30 मरीजों की मौत दर्ज की गई, जबकि मुंबई में यह आंकड़ा 19 का है. 14 घंटे के दौरान राज्य में 4086 मरीज ठीक हुए हैं. अक्टूबर महीने में कोरोना के मिल रहे नए संक्रमित मरीजों से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या अधिक थी, लेकिन दीवाली के बाद यह आंकड़ा बदल गया है. अब ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम हो गई जबकि नए मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

राज्य में रिकवरी दर 92.69 

राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 17 लाख 89 हजार 800 हो गई है. अब तक 16 लाख 58 हजार 879 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में रिकवरी दर 92.69 है. अब तक 46,683 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में एक्टिव मरीजो की संख्या 83,221 है. मुंबई में भी कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 77 हजार 453 हो गई है. 2 लाख 52 हजार 688  मरीज ठीक हुए हैं. 10,708 मरीजों की मौत हो चुकी है. मुंबई में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार के नीचे आ गई थी, लेकिन अब एक बार फिर बढ़ कर 13,265 हो गई है.