FIRE IN GOREGAON

    Loading

    मुंबई. गोरेगांव ईस्ट (Goregaon East) में खडकपाड़ा (Khadkapada) परिसर में भंगार के एक गोदाम में भीषण आग (Fire) लग गई जिस पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 30 गाड़ियां जुटी थीं। इस हादसे में किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। आग की ऊंची-ऊंची लपटें और काले धुएं का गुबार इलाके में छाया रहा।

    दमकल विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि गोदाम में लेवल-3 की आग लगी है। आग लगने की वजह का पता अभी नहीं चल पाया है। अधिकारी के अनुसार, जिस गोदाम में आग लगी है वहां 1500 से 2000 स्क्वायर फीट के एरिया में भंगार के सामान बिखरे हुए थे जिन पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को परेशानी आ रही थी। 

     राहत व बचाव का कार्य जारी

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिलेंडर के विस्फोट के बाद आग और भड़क गई और पास के स्लम और रेजिडेंशियल एरिया में फैलने का खतरा बढ़ गया। खबर लिखे जाने तक राहत व बचाव का कार्य जारी था।