File Photo
File Photo

Loading

नालासोपारा. खुद को दिल्ली के सरकारी विभाग का अधिकारी बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला और उसके पति के साथ धोखधड़ी का मामला प्रकाश में आया है.

जानकारी के अनुसार, दिनेश बाबूराम तांबे (42) अपनी पत्नी के साथ नालासोपारा पूर्व के वैतीवाडी स्थित आस्था बिल्डिंग में रहता है. तांबे ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया कि सितंबर 2020 को उन्हें और उनकी पत्नी को अज्ञात नंबर से फोन आया. उस दौरान फोन करने वाले व्यक्ति ने अपनी पहचान दिल्ली स्थित सरकारी विभाग के लीगल अधिकारी प्रेम वाक्कापली के रूप में बताई और महिला को बताया कि आपको अपने विभाग में नौकरी दिला सकता हूं. इसके साथ ही उस व्यक्ति ने महिला को अपने झांसे में लेने के लिए अपना फर्जी आईडी और फर्जी डॉक्युमेंट भेजते हुए कहा कि आपको अपने सभी लीगल कागजात की जानकारी देनी होगी. 

नालासोपारा पुलिस ने किया अरेस्ट

व्यक्ति द्वारा भेजे गए कागजातों की जब तांबे ने जांच की तो प्रेम वाक्कापली फर्जी पाया गया. जिसकी शिकायत तांबे ने नालासोपारा पुलिस स्टेशन में की.  पुलिस ने फर्जी सरकारी अधिकारी (आरोपी ) के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.