किसानों से किया धोखा तो होगी कार्रवाई, सीएम ठाकरे की चेतावनी

Loading

खराब बीज का मामला 

मुंबई. किसानों को खराब बीज देने वालों के खिलाफ ठाकरे सरकार ने सख्ती से निपटने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सख्त लहजे में कहा है कि यदि किसी ने किसानों के साथ धोखा किया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि ख़राब बीज देने से यदि किसानों को नुकसान हुआ तो वे इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसानों को किसी प्रकार का नुकसान होता है तो इसकी भरपाई इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों से की जाएगी. 

कर्जमाफी का काम फिर होगा शुरू 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट की वजह से किसानों की कर्जमाफी के काम पर ब्रेक लग गया था, लेकिन अब इस काम को फिर से शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हाल में आए तूफान से भी फल बागान के किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. इन किसानों की भरपाई के लिए भी सरकार आवश्यक कदम उठा रही है.