Northern Railway Updates : Many trains of Northern Railway affected due to farmers' agitation, check full list here
Representative Photo

    Loading

    मुंबई. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) मुंबई-गोरखपुर (Mumbai-Gorakhpur) के बीच स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाएगी। 05178 विशेष एलटीटी (LTT) से 13 औऱ 14 अप्रैल को 11.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 5 बजे गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंचेगी।

    01105 विशेष लोकमान्य 13 ,20  औऱ 27 अप्रैल को (3 ट्रिप) रात 12.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 8.05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 01106 विशेष गोरखपुर से 14,21 औऱ 28 अप्रैल को (3 ट्रिप) 11 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 4.15 बजे एलटीटी पहुंचेगी। आरक्षित विशेष ट्रेनों  05178 औऱ  01105 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर वेबसाइट www.irctc.co.in पर व सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों पर 12 अप्रैल को शुरू होगी। विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति है।

    पुणे-लखनऊ और गोरखपुर के बीच अतिरिक्त विशेष ट्रेनें

    सेंट्रल रेलवे पुणे-लखनऊ (Pune-Lucknow) और गोरखपुर (Gorakhpur)  के बीच एसी स्पेशल ट्रेन (AC Special Train) चलाएगी। 01437 एसी सुपरफास्ट स्पेशल पुणे से 12, 19 और 26 अप्रैल (3 ट्रिप) को रात 8।20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10.05 बजे लखनऊ जंक्शन पहुँचेगी। 01438 एसी स्पेशल लखनऊ जंक्शन से 14, 21 और 28 अप्रैल (3 ट्रिप) को रात 12.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 5.30 बजे पुणे पहुँचेगी। 01431 स्पेशल पुणे से 13,20 और 27 को 11.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 8 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 01432 स्पेशल गोरखपुर से 14, 21 और 28 को रात 10.40 बजे  रवाना होगी और तीसरे दिन 6.25 बजे पुणे पहुंचेगी। पूरी तरह से आरक्षित  स्पेशल 01437 औऱ 01431 की बुकिंग  विशेष शुल्क पर सभी आरक्षण केंद्रों एवं वेबसाइट www.irctc.co.in पर 12 अप्रैल से शुरू होगी।

    मुंबई- मंडुवाडीह के बीच सुपरफास्ट विशेष ट्रेनें

    यात्रियों की सुविधा के लिए दादर (Dadar) से मंडुवाडीह (Manduwadih) के बीच सुपरफास्ट ट्रेन चलेगी। 01101 सुपरफास्ट विशेष दादर से 11,14,18,21,25 और 28 अप्रैल को (6 ट्रिप) रात 9.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10.45 बजे मंडुवाडीह पहुंचेगी। 01102 सुपरफास्ट विशेष मंडुवाडीह से  13, 160,20,23, 27 और 30 अप्रैल को (6 ट्रिप) रात 12.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 3.55 बजे दादर पहुंचेगी। इन विशेष ट्रेनों की  समय सारणी एवं हाल्ट के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस एप डाउनलोड करें। पूरी तरह से आरक्षित सुपरफास्ट विशेष ट्रेन 01101 के लिए बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर विशेष शुल्क पर शुरू है। विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति है।