कोरोना केंद्रों में महिला सुरक्षा को लेकर प्रशासन उदासीन

Loading

  • वसई- विरार भाजपा महिला मोर्चा ने दी आंदोलन की चेतावनी

विरार. समूचे महाराष्ट्र में महिला सुरक्षा को लेकर गम्भीर सवाल खड़े हो रहे हैं. कोरोना संक्रमण जैसे हालात में भी कोरोना केंद्र और हॉस्पिटलों में महिलाओं पर अत्याचार एवं विनयभंग जैसी घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैंं. ऐसे में वसई- विरार क्षेत्र में चल रहे कोरोना केंद्रों में भी महिला सुरक्षा को लेकर प्रशासन उदासीन है.

…तो आंदोलन किया जाएगा

वसई- विरार भाजपा महिला मोर्चा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि प्रशासन ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम नहीं उठाया तो आंदोलन किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि राज्य में महिला सुरक्षा की गम्भीर स्थिति को देखते हुए गत दिनों भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने अपने वसई दौरे के दौरान अस्पतालों में महिला सुरक्षा को लेकर लिखित निवेदन बीते 10 अगस्त को मनपा आयुक्त को दिया था. लेकिन आयुक्त ने इस मामले को नजरंदाज करते हुए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया. इस बाबत वसई- विरार भाजपा महिला मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल आयुक्त व पुलिस स्टेशन में निवेदन पत्र देकर कहा है कि महिला सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. क्या प्रशासन किसी घटना  का इंतजार कर रहा है, या फिर प्रशासन को जगाने के लिए उग्र आंदोलन करना पड़ेगा.