6 वर्ष पूरे होने पर ही पहली कक्षा में प्रवेश

Loading

  •  केजी के लिए 3 साल का होना जरूरी
  • शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए नियम लागू

मुंबई. स्कूल में एडमिशन कराने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने न्यूनतम उम्र तय कर दी है. शैक्षणिक वर्ष 2021-22 से प्ले ग्रुप, नर्सरी में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र 3 वर्ष पूरी होनी चाहिए. वहीं 6 साल पूरे होने के बाद ही बच्चे को पहली कक्षा में एडमिशन मिलेगा. 

स्कूलों में एडमिशन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तय की गई न्यूनतम उम्र सीमा की शर्त को राज्य के सभी स्कूलों के लिए लागू किया गया है. इस संदर्भ में सरकार ने शुक्रवार को परिपत्रक जारी किया. गौरतलब है कि पूर्व नियमों के अनुसार 5 वर्ष पूर्ण होने पर विद्यार्थियों को पहली कक्षा में प्रवेश मिल जाता था. वहीं अन्य शिक्षा मंडल के अभ्यासक्रम चलाने वाले स्कूलों में पहली में प्रवेश के लिए अलग-अलग न्यूनतम उम्र सीमा तय की गई थी. केजी में प्रवेश के लिए कोई उम्र तय नहीं की गई थी. ऐसे में शिक्षा विभाग ने उक्त निर्णय लिया है.