Lockdown
file

Loading

वसई.अर्नाला क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इसके अलावा मौसम विभाग द्वारा समुद्र में चक्रवाती तूफान आने की संभावना जताई गई है, जिसको लेकर पालघर जिलाधिकारी द्वारा मच्छीमारों को समुद्र एवं उसके किनारे पर न जाने के लिए कहा गया है. इन्हीं कारणों  के चलते अर्नाला पुलिस द्वारा क्षेत्र की सभी दुकानों को पूरी तरह बन्द करा दिया गया है. 

अर्नाला पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है, इसके अलावा तूफान आने की भी संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही है. ऐसे में लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर10 दिनों के लिए इस क्षेत्र की सभी दुकानों को बंद कराया गया है.