मुंबई से गोवा के लिए एलायंस एयर की उड़ान 4 दिसंबर से

Loading

मुंबई. एयर इंडिया लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एलायंस एयर मुंबई से गोवा के लिए सीधी दैनिक उड़ान का संचालन शुरू कर रही है. यह उड़ान सेवा 4 दिसंबर से शुरू होगी. एलायंस एयर के रिजनल कोआर्डिनेटर (वेस्टर्न रीजन) अली अब्बास अबीदी ने बताया कि उड़ान संख्या 9आई 657 मुंबई से शाम 7.05 बजे उड़ान भरेगी और रात्रि 8.30 बजे गोवा लैंड करेगी. वापसी में उड़ान संख्या 9आई 658 गोवा से रात्रि 9.00 बजे उड़ान भर कर रात्रि 10.15 बजे मुंबई लैंड करेगी.

 आगामी त्यौहारों को देखते हुए एयरलाइंस ने इस नई उड़ान को यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किया है. उन्होंने कहा कि गोवा के लिए शुरुआती किराया 2957 रुपए रहेगा. जबकि गोवा से मुंबई के लिए 3171 रुपए होगा. 

वेबसाईट से प्राप्त की जा सकती है जानकारी

एलायंस एयर से मिली जानकारी के अनुसार, टिकट बुकिंग के लिए जानकारी वेबसाईट क्रमांक www.airindia.in पर प्राप्त की जा सकती है. एयरलाइन सभी सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करेगी और नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करेगी. विमान में चेक-इन, बोर्डिंग और गंतव्य पर पहुंचने के समय आवश्यक एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं.