I am eagerly waiting for CBI investigation results: Anil Deshmukh

Loading

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत केस में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि इस केस को लेकर मुंबई पुलिस बड़े ही प्रोफेशनल और सही तरीके से जांच कर रही है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 11 अगस्त को सुनवाई करेगा और जो भी सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आएगा उसके हिसाब से हम आगे देखेंगे केस में क्या करना है। सुशांत ने 14 जून को उनके बांद्रा स्तिथ फ़्लैट में मौत हुई थी जिसके बाद मुंबई की बांद्रा पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट (एडीआर) दाखिल किया था। केस को लेकर मुंबई पुलिस अब तक कम से कम 50 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। 

मुंबई पुलिस की जांच के दौरान मामले में मोड़ तब आया जब सुशांत के पिता केके सिंह ने बिहार के राजीव नगर पुलिस स्टेशन में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के खिलाफ शिकायत दी।  शिकायत पर बिहार पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अपनी अलग से जांच शुरू कर दी। केस में आए फाइनेंशल एंगल पर इस मामले में ईडी भी जांच कर रही है और रिया, उनके भाई शौमिक सहित रिया की मैनेजर और उनके सीए से पूछताछ भी कर चुकी है। 

इस बीच, बिहार सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश केन्द्र सरकार से की थी। बिहार सरकार की इस सिफारिश को केन्द्र सरकार ने स्वीकार कर लिया था। सुप्रीम कोर्ट में एक सुनवाई के दौरान सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया था कि केंद्र सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच के लिए बिहार सरकार की सिफारिश स्वीकार कर ली है। खबर है कि पटना पुलिस ने अपनी जांच में जो दस्तावेज़ अब तक इकट्ठा किए थे वो सीबीआई को सौंपे जा चुके हैं। वहीं शुक्रवार को रिया की सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर केंद्र ने पक्षकार बनने का आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि चूंकि पटना में दर्ज मामले को अब सीबीआई को सौंप दिया गया है। इसलिए इस मामले में उसे पक्षकार बनाना जरूरी है।