ठाकरे सरकार का एक और मंत्री कोरोना संक्रमित

  • कामगार मंत्री वलसे पाटिल की रिपोर्ट पॉजिटिव

Loading

मुंबई. कोरोना वायरस ने ठाकरे सरकार के मंत्रियों पर भी अपना हमला तेज  कर दिया है. उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बाद अब कामगार मंत्री दिलीप वलसे पाटिल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पाटिल गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में भाग लेने के लिए मंत्रालय भी पहुंचे थे, लेकिन कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे वहां से निकल गए.

पाटिल में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं. फ़िलहाल उन्होंने सावधानी तौर पर खुद को क्वारंटीन कर लिया है. जल्द ही उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. अब पाटिल के परिवार के सभी सदस्यों की भी कोरोना जांच की जाएगी. इससे पहले राकां सांसद सुनील तटकरे भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीँ नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस के भी कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के लिए उन्हें सेंट जार्ज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.