कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान

Loading

मुंबई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंधेरी में कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाकर इम्युनिटी बढ़ाने की दवा वितरित की.

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेश शेट्टी के मार्गदर्शन में हुए इस कार्यक्रम के बाबत ब्लाक क्र. 80 केअध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि लोगों ने अंधेरी (पू.) स्थित अंबेवाड़ी, मोंगरापाड़ा, गुंदवली, तेलीगली, पारसी पंचायत रोड, नागरदास रोड,निकोलसवाड़ी आदि बस्तियों में लोगों को कोरोना के प्रति सचेत कर बताया कि जब कोई कोरोना की चपेट में आए तो वह घबराए नहीं,बल्कि उससे लड़ने का जज्बा अपने में पैदा करे.यदि किसी को संंक्रमण हो जाए, तो उसे तुरंत कोरंटीन होना चाहिए और पुलिस को सूचित करे. 

होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एलबम-30 भी वितरित

इस दौरान शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लोगों को निःशुल्क होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एलबम-30 भी वितरित की गयी.इस नेक कार्य में पार्टी के जितेंद्र मोहोड, रविन्द्र पडवल, असकरी मिर्ज़ा, फ़ज़ल शेख, वसीम शेख,बबलू शेख, देवेंद्र मेहता, विनय मिश्रा, मुकेश गुप्ता, राम भाऊ मेश्राम , विशाल धुरिया, जितेंद्र पाठक, कृष्णा शीर्षेकर, रामजी भाई सोलंकी, जसवंती वर्धराज चौहान, सुनीता पोलामुला, हेलेन मथियास, डिंपल गुप्ता, वर्षा गाडेराव आदि लोगों ने सराहनीय योगदान दिया.