जोगेश्वरी में कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान

Loading

–  दवा, मास्क, सेनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग मशीन वितरित कर लोगों को किया सचेत

मुंबई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोगेश्वरी ( पू.) के वार्ड क्रमांक-72 में कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सचेत किया. इस बाबत स्थानीय नगरसेवक पंकज यादव ने बताया कि  जोगेश्वरी ( पू.) स्थित बांद्रेकरवाड़ी, फ्रांसिसवाड़ी, सुभाषनगर रोड, मकरानीपड़ा, सैटेलाइट  काम्प्लैक्स, एमएमआरडीए काम्पलैक्स, सोसायटी रोड, मोंगरापड़ा,आरके सिंह मार्ग, अमरतरु सोसायटी, न्यू. नागरदास रोड, पटेलवाड़ी व शिंदेवाड़ी आदि बस्तियों में लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति सचेत कर यह बताया कि जब कोई कोरोना वायरस की चपेट में आए तो वह घबराए नहीं, बल्कि उससे लड़ने का जज्बा अपने में पैदा करे. यदि किसी को संक्रमण हो जाए, तो उसे तुरंत कोरंटीन होना चाहिए और पुलिस को सूचित करे. ध्यान रखें कि उस वक्त उसके संपर्क में कोई न आने पाए. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें. सैनिटाइजर का उपयोग जरूर करें.

आर्सेनिक एलबम-30 का वितरत

इस दौरान शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के किए लोगों को बड़े पौमने पर होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एलबम-30,मास्क, सेनिटाइजर, सेनिटाइजर स्टैंड, थर्मल स्क्रीनिंग मशीन और दवा छिड़कने वाली मशीन भी वितरित की गयी.इस नेक कार्य में रमण झा, रमेश दुबे, मंगेश देवरूकर, विशू कोरगांवकर, रमण झा, प्रमोद सरमलकर, सुनील गिरी, वैभव राउत, अरुण राठोड़, जीतू ठाकुर, कल्पना कदम, अभय आठवनकर, गिरिराज अग्रवाल, निगार शेख, विपुल गुप्ता, जगदीश कुलेकर आदि लोगों ने सराहनीय योगदान दिया.