छुट्टे सिगरेट और बीड़ी बेचने पर पाबंदी, ठाकरे सरकार का फैसला

Loading

  • युवाओं को धुम्रपान से बचाने की मुहिम 

मुंबई. ठाकरे सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए महाराष्ट्र में छुट्टे सिगरेट और बीड़ी बेचने पर पाबंदी लगा दी है. अब यदि किसी को सिगरेट या बीड़ी पीनी होगी तो उसे पूरा पैकेट खरीदना होगा. ऐसा कहा जा रहा है कि युवाओं में धुम्रपान के चलन को रोकने के लिए सरकार ने यह फैसला किया है. आमतौर से देखा जाता है कि काफी युवा छुट्टा सिगरेट खरीद कर इसका सेवन करते हैं.  

कड़ाई से पालन के निर्देश 

ठाकरे सरकार ने इस आदेश को कड़ाई से पालन करवाने के लिए पुलिस और स्थानीय महानगरपालिका को कड़े निर्देश दिए हैं. सरकार का मानना है कि आमतौर से सिगरेट और बीड़ी के पैकेट पर इसके सेवन से स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी होती है, लेकिन इसे छुट्टा खरीद कर पीने वालों को इसकी जानकारी नहीं मिल पाती है. कोरोना की बढ़ती महामारी को भी देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सिगरेट व बीड़ी को छुट्टा बेचने पर पाबन्दी लगाने की सिफारिश की थी, जिसे अब मान लिया गया है.