Policeman hit couple with vehicle, case registered

    Loading

    मुंबई. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बीएमसी (BMC) की शिकायत पर 3 मैरेज हॉल ( Marriage Halls) के खिलाफ 50 की निर्धारित सीमा से अधिक अतिथियों को अनुमति देने को लेकर मामला दर्ज किया है। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि कलीना (Kalina) के सीएसटी रोड पर इन मैरेज हॉल में शुक्रवार को कम से कम 200-200 अतिथि पहुंचे थे।

    उनके अनुसार, कई अतिथियों ने मास्क नहीं लगा रखे थे और सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं किया गया था। अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार रात को निरीक्षण पर गए बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इन तीन मैरेज हॉल में नियमों का उल्लंघन पाया। 

    वाकोला थाने में मामला दर्ज

    उन्होंने बताया कि इन बारातघरों के विरूद्ध वाकोला थाने में कोविड-19 नियमों के उल्लंघन को लेकर मामला दर्ज किया गया। मुम्बई में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शहर में शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या 3,23,879 तक पहुंच गयी थी।