Sachin Sawant

  • कांग्रेस नेता सावंत का हमला
  • नड्डा और जावडेकर की चैनल को बचाने की कोशिश!

Loading

मुंबई. चैनलों के टीआरपी घोटाले को लेकर अब राजनीति गरमा गई है. प्रदेश कांग्रेस  प्रवक्ता सचिन सावंत ने आरोप लगाया है कि इस घोटाले में शामिल एक चैनल को बीजेपी का बैक डोर से समर्थन प्राप्त है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर उक्त चैनल को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. 

सावंत ने कहा कि मुंबई पुलिस के खुलासे से यह साफ हो गया है कि देश का लोकतंत्र कितना संकट में है. उन्होंने कहा कि टीआरपी घोटाले में लिप्त जिस एक चैनल का खुलासा मुंबई पुलिस ने किया है, वह चैनल मोदी सरकार के एजेंडा के तहत विपक्षी दलों की सरकार को बदनाम करने का काम कर रहा है. 

सुशांत सिंह की मौत पर एजेंडा 

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सावंत ने कहा कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर एक चैनल ने एजेंडा के तहत एक्टर की कथित हत्या की खबर को लेकर लोगों के बीच अफवाह फैलाने का काम किया. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच एजेंसियों की रिपोर्ट से एक्टर की  मौत का सच सामने आ चुका है.