भाजपा महिला मोर्चा ने किया प्रदर्शन

Loading

  • मनपा परिवहन सेवा शुरू करने की मांग 

विरार. वसई- विरार मनपा परिवहन सेवा सामान्यजन के लिए चलाए जाने की मांग लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने विरार स्थित मनपा मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. वसई- विरार भाजपा जिलाध्यक्ष राजन नाईक के मार्गदर्शन में महिला जिलाध्यक्ष प्रज्ञा पाटिल के नेतृत्व में मोर्चा निकाला गया. आठ दिन के अंदर मांग पूरी नहीं हुई तो समूचे तालुका में सड़क जाम कर तीव्र विरोध करने की चेतावनी भी दी गई. 

इस दौरान आंदोलनकारियों से पत्र लेने पहुंचे मनपा अतिरिक्त आयुक्त आशीष पाटिल ने बताया कि बस ठेका देने के लिए निविदा जारी की गई है, यदि कोई ठेकेदार आगे नहीं आता है तो मनपा की 30 बसों के साथ ही एसटी परिवहन सेवा के सहयोग से क्षेत्र में जल्द ही जनसामान्य के लिए बस सेवा शुरू कर दी जाएगी. इस अवसर पर मुख्य रूप से आशा चव्हाण, अपर्णा पाटिल, अर्पिता पड़वाल, संध्या दुबे, श्रीकुमरी नायर, रेशमा निषाद, सुगंधा गोवारी, ज्योत्स्ना मेहेर, मंजरी पंड्या, करुणा चौधरी, फरजाना खान, संध्या सिंह सहित जिला एवं मण्डल की सभी प्रमुख महिला कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहीं.