विलेपार्ले में भाजपा का मेडिकल कैंप, 410 लोगों ने लिया लाभ

Loading

मुंबई. भाजपा, विलेपार्ले विधानसभा क्षेत्र की ओर से विलेपार्ले ( पू.) के साईं मंदिर रोड स्थित चामुंडा पैराडाइज परिसर में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसका 410 लोगों ने लाभ लिया. कार्यक्रम के सहयोगी शंकर सरोज ने बताया कि कैंप में नाक, कान, गला, दांत, आंख, हार्ट, सर्दी-बुखार, डायबिटीज, ब्लडप्रेशर आदि बीमारियों से संबंधित 410 लोगों ने भाग लिया, जिनका कुशल डाक्टरों ने परीक्षण कर मार्गदर्शन किया.

 मुफ्त में दवाईयां भी वितरित की गईं

कैंप में कुछ ऐसे लोगों ने भी हिस्सा लिया जो गंभीर रूप से बीमार थे, जिनको कोविड -19 का टेस्ट कराने की सलाह दी गई.इस मौके पर लोगों को मुफ्त में दवाईयां भी वितरित की गईं.कैंप में नमन ग्रुप के डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दीं.कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद पूनम महाजन व भाजपा, मुंबई अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढा ने संयुक्त रूप से किया.

कैंप के आयोजन में स्थानीय विधायक पराग अलवाणी, नगरसेवक अभिजीत सामंत, भाजपा, उत्तर-मध्य जिला महामंत्री श्रीकृष्ण आंबेकर, कार्यकर्त्ता दीपेश सावंत, राकेश सिंह, जय गाला, संतोष सालग्रे, चिंतामणि, मनोज सिंह, भावेश आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा.