MLA Ram Kadam
MLA Ram Kadam

Loading

मुंबई. भाजपा विधायक राम कदम और उनके समर्थकों को पुलिस ने मुंबई में उनके आवास के बाहर से हिरासत में लिया. वे पालघर में ‘जन आक्रोश यात्रा’ निकाल रहे थे. उनकी मांग है कि पालघर भीड़ हिंसा की जांच सीबीआई से करवाई जाए.

 

गौरतलब है कि भाजपा विधायक राम कदम अपने  आवास से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पालघर की ओर ‘जन आक्रोश यात्रा’  करने जा रहे थे, लेकिन जब राम कदम घर से बाहर आए, तो पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें हिरासत में ले लिया. गिरफ्तारी के समय राम कदम ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस आवाज़ को दबाने की कोशिश की जा रही है.

 

पालघर में कार्यकर्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में

इस बीच, पालघर में मुंबई-अहमदाबाद हाईवे से बीजेपी कार्यकर्ताओं को पालघर पुलिस ने हिरासत में लिया है. ये कार्यकर्ता बीजेपी नेता राम कदम के आवाह्न पर ‘जनाक्रोश रैली’ के समर्थन में सड़कों पर उतरे थे. विधायक राम कदम पालघर के गढ़चिंचले गांव में साधुओं की निर्मम हत्या के विरोध में मुंबई से पैदल मार्च करते हुए आज सुबह आक्रोश यात्रा निकालने की तैयारी में थे. वहां पहुंचकर घटनास्थल पर भूख हड़ताल करने वाले थे, लेकिन मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया.