सरकार के खिलाफ भाजपा का आंदोलन

Loading

  • वसई तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

वसई. केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए किसान बिल को महाराष्ट्र में लागू न किए जाने का निर्णय ठाकरे सरकार ने लिया है. वसई-विरार भाजपा ने महाविकास आघाड़ी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए वसई तहसीलदार कार्यालय पर निषेध आंदोलन किया. 

आंदोलन वसई- विरार जिलाध्यक्ष राजन नाईक के मार्गदर्शन में वसई रोड शहर अध्यक्ष रामानुजाम के नेतृत्व में हुआ. बुधवार की सुबह बड़ी संख्या में तहसील कार्यालय पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए सरकार को किसान विरोधी बताते हुए नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान आंदोलनकारियो का एक प्रतिनिधिमंडल तहसीलदार से मुलाकात कर उन्हें अपना विरोध पत्र सौंपा. 

इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महासचिव उत्तम कुमार, जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट, किसान मोर्चा अध्यक्ष सुभाष भट्टे,  उपाध्यक्ष श्याम पाटकर, महेंद्र पाटिल, राजेंद्र मात्रे, सुरेश बसवात, आम्रपाली साल्वे, प्रज्ञा पाटिल, दत्ता नर, युवा मोर्चा अध्यक्ष अभय कक्कड़, वसई पश्चिम अध्यक्ष कपिल म्हात्रे, विनय तिवारी, रमेश पांडे, गोपाल परब, जीतू वेंगुर्लेकर, प्रदीप यादव सहित कई अन्य भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.