प्रभाग समितियों पर भाजपा का पुनः कब्जा

  • गीता जैन सहित भाजपा के 2 नगरसेवक नहीं लिए हिस्सा

Loading

भायंदर. मीरा-भायंदर मनपा की सभी 6 प्रभाग समितियों के सभापति पद के लिए मंगलवार को कराये गए चुनाव में पुनः भाजपा का परचम लहराया. हालांकि जीत के लिए उसके पास स्पष्ट बहुमत था. इसलिए चुनाव के नतीजे को चौकने वाला नहीं कहा जा सकता है.

 प्रभाग समिति एक में शिवसेना में शामिल हो चुकीं भाजपा नगरसेविका गीता जैन (विधायक), भाजपा के ही मॉरस रॉड्रिक्स तथा प्रभाग समिति क्रमांक-5 में शिवसेना की नाराज नगरसेविका दीप्ति भट्ट मतदान में हिस्सा नहीं लिए, हालांकि गीता जैन के कट्टर समर्थक अश्विन कासोदरिया ने भाजपा को ही मतदान किया. प्रभाग समिति एक से वैशाली रकवी,दो से रक्षा भूपतानी,तीन से मीना कांगणे,चार से दौलत गजरे,पांच से हेतल परमार तथा प्रभाग समिति क्रमांक छह से सचिन म्हात्रे विजयी रहे. इनमें से दो मेहता गुट तथा चार जिलाध्यक्ष हेमंत म्हात्रे खेमे से हैं.

एमएमआर रीजन में पहली बार हुआ डिजिटल चुनाव 

खास बात है कि सभी नए नगरसेवक हैं. एमएमआर रीजन में पहली बार डिजिटल चुनाव मीरा-भायंदर मनपा में कराया गया है. चुनाव डिजिटल होने के कारण मतदान में 6 घंटे लगे. मुंबई उपनगर जिलाधिकारी मिलिंद बोरिकर ने निर्वाचन का कामकाज देखा.