bjp

Loading

  • 8 उपाध्यक्ष, 3 महासचिव और 8 सचिव बनाए गए
  • नगरसेविका आशा मराठे को महिला मोर्चा की जिम्मेदारी

मुंबई. दक्षिण मध्य मुंबई जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश शिरवडकर ने मुंबई बीजेपी अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा के दिशा-निर्देश पर नई कार्यकारिणी की घोषणा की है. आगामी मनपा चुनाव को देखते हुए कमेटी में सभी वर्गों के लोगों को समाहित किया गया है. जिला कमेटी में 8 उपाध्यक्ष, 3 महासचिव और 8 सचिव समेत 40 लोगों को स्थान दिया गया है.

जिले के विधायक कैप्टन तमिल सेल्वन और विधानपरिषद सदस्य प्रसाद लाड के करीबियों को कमेटी में शामिल किया गया है.नगरसेविका आशा मराठे को महिला मोर्चा की जिम्मेदारी दी गई है.

विलास फड़के को बनाया गया कोषाध्यक्ष

 भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शिरवडकर ने पूर्व मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह धाम, लालसाहेब सिंह, पंकज सुराणा, सी. उमाकान्तन,जयंत नटे,जयश्री खरात, लोरिक यादव एवं गजेंद्र धुमाले को उपाध्यक्ष बनाया है.जबकि श्रीनिवास शुक्ल, नीरज उभारे और विलास आंबेकर को महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है. वी. राजा, कैलाश वाघेला, उदयभान सिंह, राजेश पतंगे, नितेश पवार, अनंत भंडारी, उमाभाषकरन और श्रीनिवास मुरारी को सचिव नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही विलास फड़के को कोषाध्यक्ष, अजित सिंह को युवा मोर्चा का अध्यक्ष, आनंद अशोक सिंह को उत्तर भारतीय मोर्चा का अध्यक्ष और सत्तार आगवान को अल्पसंख्यक मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है. रत्नेश अग्रवाल को झोपड़पट्टी जनता परिषद, सचिन पांडेय को  शिक्षक मोर्चा की जिम्मेदारी दी गई है.