file photo
file photo

Loading

मुंबई. मुंबई में बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थानों पर जाने वाले घुमंतुओं को बीएमसी ने फिर झटका दे दिया है. आज से मास्क नहीं लगाने वालों से बीएमसी दोगुनी जुर्माना राशि वसूलेगी. पहले मास्क नहीं लगाने पर बीएमसी 200 रुपये जुर्माना वसूलती थी. आज से 400 रुपये जुर्माना वसूलने की शुरुआत की गई है. एक दिन पहले ही बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने सभी बीएमसी वॉर्ड अधिकारियों को आदेश दिया था कि  बिना मास्क  लगाये जो भी घूमता हुआ दिखे ऐसे 20 हजार लोगों पर रोज कार्रवाई करने का आदेश दिया था. 

कठोर दंड लगाना जरुरी हो गया था

बीएमसी कमिश्नर के निर्देश पर अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने जुर्माने की राशि दोगुना करने की जानकारी दी. अब यह राशि 200 रुपये से बढ़ा कर 400 रुपये कर दी गई है. काकानी ने बताया कि लोग अब भी बड़ी संख्या में बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे हैं. कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कठोर दंड लगाना जरुरी हो गया था. इससे पहले जुर्माने की राशि 1000 रुपये थी, लेकिन कोरोना संकट में लोगों की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए यह राशि घटा कर 200 रुपये कर दी गई थी, लेकिन लोग इसका नाजायज फायदा उठा रहे हैं. जुर्माने की राशि 200 के कारण पकड़े जाने पर आसानी से राशि भर देते हैं. नियमों का पालन भी नहीं करते. ऐसे लोगों से कठोरता से नियमों का पालन कराने के लिए जुर्माने की राशि बढ़ाई गई है.