छठ पूजा पर बीएमसी जल्द जारी करें दिशा-निर्देश

  • लोढ़ा ने लिखा राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र

Loading

मुंबई. मुंबई बीजेपी अध्यक्ष और विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा ने मुंबई में महापर्व छठ पूजा के आयोजन के लिए आवश्यक अनुमति देने के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि विगत कई वर्षों से दीपावली के बाद  छठ पूजा का आयोजन मुंबई के जुहू चौपाटी, गिरगांव चौपाटी, दादर चौपाटी, मालाड के अक्सा बीच, भांडुप के शिवाजी तालाब, पवई  लेक, बोरीवली बीच जैसे अनेकों स्थलों  पर किया जाता  रहा है. 

इस वर्ष छठ पूजा 20 और 21 नवम्बर को है, लेकिन अभी तक बीएमसी की तरफ से कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है. उन्होंने राज्यपाल कोश्यारी से कहा है कि मैं मुंबई भाजपा बिहार-प्रकोष्ठ और उत्तर भारतीय मोर्चा की ओर से विनम्र निवेदन करता हूं कि आप बीएमसी कमिश्नर को महापर्व छठ पूजा के लिए एक प्रोटोकाल के निर्धारण का आदेश दें, जिससे छठ व्रतधारियों को किसी भी समस्या से जूझना न पड़े.  

धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए

लोढ़ा ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण धार्मिक स्थलों पर पूजा की अनुमति न होने से व्रतियों को परेशानी न हो, इसलिए तत्काल सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए.