Corona
File Photo : PTI

Loading

मुंबई.  मुंबई के 24 वॉर्डों में से तीन वॉर्ड ऐसे हैं, जहां कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा है. इसमें आर मध्य वॉर्ड में आने वाला बोरीवली, के-पूर्व वॉर्ड में आने वाला विलेपार्ले और अंधेरी, जोगेश्वरी पूर्व तथा के-पश्चिम वॉर्ड में आने वाला अंधेरी, जोगेश्वरी, जुहू का इलाका है जहां कोरोना मरीजों की संख्या को कंट्रोल करने में बीएमसी अधिकारियों को सफलता हाथ नहीं लग रही है. यहां कोरोना रोकने के लिए किए जा रहे तमाम प्रयास बेअसर साबित हो रहे हैं.

अब तक बोरीवली में कोरोना मरीजों की संख्या 13 हजार पार कर गई है और इस आंकड़े तक पहुंचने वाला यह पहला वॉर्ड बन गया है. इन 13 हजार मरीजों में 11 हजार मरीज केवल इमारतों में मिले हैं. स्थानीय लोग कोरोना बेकाबू होने का ठीकरा बीएमसी की नाकामी पर फोड़ रहे हैं. 

मुंबई का बोरीवली ही अकेला ऐसा क्षेत्र है जहां कोरोना मरीजों की संख्या 13,007 हो गई है. इसके बाद अंधेरी पश्चिम का इलाका आता है जहां 12,274 मरीज मिल चुके हैं. तीसरे नंबर पर के-पूर्व अंधेरी वॉर्ड में 11,863 मरीज मिले हैं. पी-उत्तर वॉर्ड मालाड इन वॉर्डों से थोड़ा ही पीछे है जहाँ 11,990 मरीज हैं.

बोरीवली की झोपड़पट्टियों में कोरोना के केवल 1,075 कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि 11 हजार से अधिक मरीज इमारतों में मिले हैं. बोरीवली में अब तक मिले संक्रमित मरीजों में 60 फीसदी मरीज अत्यावश्यक सेवा के कर्मचारी हैं, जिसमें पुलिस, बैंक, बीएमसी, केंद्र सरकार के कर्मचारी शामिल हैं. मौतों के मामले में के-पूर्व वॉर्ड सबसे आगे है जहां 594 मरीजों की मौत हुई है. जी-उत्तर वॉर्ड में 557 और एस-वॉर्ड में 528 मरीजों की मौत हो चुकी है.

आर मध्य वॉर्ड

कोरोना मरीज: 13,007

ठीक हुए:   10,318

मृत: 360

एक्टिव मरीज: 2329

ग्रोथ रेट: 1.50

डबलिंग रेट- 47 दिन

के-पश्चिम वॉर्ड

कोरोना मरीज: 12,274

ठीक हुए: 10,001

मृत:  381

एक्टिव मरीज:  1892

ग्रोथ रेट: 1.32

डबलिंग रेट: 54 दिन

पी-उत्तर वॉर्ड

कोरोना मरीज:  11,990

ठीक हुए: 10043

मृत: 433

ग्रोथ रेट:  1.30

डबलिंग रेट: 67 दिन

के-पूर्व वॉर्ड

कोरोना मरीज: 11,863

ठीक हुए: 9,665

मृत: 594

ग्रोथ रेट: 1.03

डबलिंग रेट: 68 दिन

पिछले एक सप्ताह में यहां मिले मरीज

23 सितंबर –  230

24 सितंबर –  202

25 सितंबर –  185

26 सितंबर –  177

27 सितंबर –  225

28 सितंबर –  114

29 सितंबर –  150

बीएमसी कर्मचारी बड़ी संख्या में संक्रमित

कोरोना नियंत्रण में लगे बीएमसी कर्मचारी बड़ी संख्या में संक्रमित हुए हैं. यही कारण है कि सड़क पर बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर कार्रवाई के लिए कर्मचारी कम पड़ गए हैं. इसके बाद भी हम सोसायटियों में जांच शिविर लगा कर लोगों की जांच कर रहे हैं. अब तक बोरीवली में 35,000 लोगों की जांच की गई है. मास्क नहीं लगाने वाले 1300 लोगों पर कार्रवाई की गई है.

 -भाग्यश्री कापसे, सहायक आयुक्त, आर मध्य वॉर्ड