2 माह बाद खुला केम्स कार्नर फ्लायओवर

Loading

मुंबई. मूसलाधार बरसात के कारण मलबार हिल पहाड़ी पर भूस्खलन के बाद बंद किए गए केम्स कार्नर फ्लायओवर को आज से खोल दिया गया. भूस्खलन के कारण सड़क और फ्लायओवर को बहुत नुकसान पहुंचा था. मंगलवार को अतिरिक्त आयुक्त पी. वेलारासू और अपर पुलिस आयुक्त पड़वल (ट्रैफिक) ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया था. उस समय 15 अक्टूबर से फ्लायओवर शुरू करने का निर्णय लिया गया था. आज से आम जनता के लिए खोल दिया गया.

5 अगस्त को मूसलाधार बारिश के समय मलबार हिल पहाड़ी पर भूस्खलन के कारण सड़क और फ्लायओवर को नुकसान पहुंचने से बंद कर दिया गया है. बीएमसी इस मार्ग और फ्लायओवर की मरम्मत शुरू की थी. इसकी मरम्मत के लिए मुंबई आईआईटी की अध्यक्षता में  टेक्निकल कमेटी का गठन किया गया था. फ्लायओवर की मरम्मत में 2 महीने 10 दिन का समय लगा. मरम्मत का काम पूरा होने के बाद खोलने का निर्णय लिया गया.