भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज का कैंडल मार्च

Loading

  • हाथरस की बेटी को श्रंद्धाजलि

नालासोपारा. उत्तर प्रदेश के हाथरस में वाल्मीकि समाज की बेटी को न्याय और आर्थिक सहयोग दिलाने की मांग लेकर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया और मृतक की आत्मशांति के लिए श्रंद्धाजलि सभा आयोजित की गई. संस्था के  महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष पवन बिड़लान और बलवीर वेद्य के नेतृत्व में आयोजन मंगलवार की शाम कैंडल मार्च निकालने से पूर्व समाज का एक प्रतिनिधिमंडल वसई तहसीलदार से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई. 

कैंडल मार्च नालासोपारा पूर्व के एवरशाइन स्थित पानी टाकी से निकाला गया, जो विभिन्न मार्गो से होते हुए कार्निवल (ब्रॉडवे) सिनेमा हॉल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गया. सांसद राजेन्द्र गावित ने लोगों से कहा कि वह खुद अन्य सांसदों से मिलकर जल्द ही पीड़ित को न्याय दिलाने और आर्थिक मदद की पहल करेंगे. 

इस दौरान मुख्य रूप से संजय डुलगच, राजेन्द्र सौदा, राजेश पिवाल, अमरनाथ कांगड़ा, गुगन राणा, कुलदीप चंदेलिया, आशा भादड़, अजय चौहान, मुकेश चंदेलिया, सचिन बहोत, विजय सौद, गुलाब लेवरा, जगदीश चंडालिया, फोजी सुनसुनिया, सूरज चंडालिया सहित महिला मण्डल से सोनिया वैद्य, शुशील शमशेर बिड़लान, सरस्वती राणा, कश्मीरी सौदा, सोनिया लोहट, रेखा सरोय, गीता परमार, शालुगई भावले, तारा ताई, सुनंदा ताई, अमृता, सुनीता, कमला आदि उपस्थित रहे.