Policeman hit couple with vehicle, case registered

Loading

वसई. नायगांव पूर्व के जुचन्द्र स्थित सर्वे क्रमांक 85,5 ब में मैंग्रोव को काटने वाले 9 लोगों पर वालीव पुलिस ने पर्यावरण संरक्षण के तहत मामला दर्ज किया है. वसई प्रांत अधिकारी की शिकायत पर उक्त कार्रवाई हुई है. गौरतलब है कि वसई पूर्व का ज्यादातर क्षेत्र मैंग्रोव से घिरा है. ऐसे में नायगांव के मालजीपाडा, ससुनवघर, राजीवली, टिवरी गांव, जुचन्द्र, वाकीपाडा आदि जगहों पर बिल्डरों द्वारा मैंग्रोव पेड़ों की कटाई कर वहां अवैध भरनी की जा रही है.

जानकारी के अनुसार जुचन्द्र गांव स्थित सर्वे नम्बर 85,5 ब में भारी संख्या में मैंग्रोव पेड़ लगे हैं. 25 सितंबर को इस क्षेत्र निवासी मिलन गोविंद राव पाटील, सुवर्णा मिलन पाटील, दीनार कृष्णराव म्हात्रे, पराग कृष्ण राव म्हात्रे, विजय गोविंदराव पाटील, संजीव बालचंद्र रखवी, दिलीप पाटील, नवनाथ पाटील और परनिद रमाकांत देवरे ने मिलकर यहां लगे पेड़ों को काटने के साथ ही उसे मिट्टी में दबाकर रास्ता बना दिया. जिसकी शिकायत वसई प्रांत अधिकारी स्वप्निल तांगडे को मिली थी. उक्त मामले की लिखित शिकायत वालीव पुलिस स्टेशन में दी गई थी.