fraud
File Photo

Loading

नालासोपारा. ज्वेलर्स से डॉक्टर के नाम पर फोनकर लाखों की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश में जुटी है. जानकारी के अनुसार नालासोपारा पश्चिम एसटी डिपो मार्ग स्थित इंद्रप्रस्थ सोसायटी में दिलीप मनोहरलाल गुंदे (35) का ज्वेलरी शॉप है. गुरुवार को दिलीप के मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम डॉक्टर मोपकर बताया और कहा कि 15 ग्राम सोने की चूड़ी उपहार में देना है और 3 लाख रुपए नकद भी चाहिए, तुम लेकर आओ. जिसके आधार पर दुकानदार 11 सोने की चूड़ियों का सेट और 2 लाख 15 हजार नकद लेकर मोपकर पैथोलॉजी के लिए जा रहा था.

 उसी दौरान अज्ञात आरोपी ने दुकानदार से कहा कि चूड़ी लेकर मां ने ऊपर बुलाया है, आप लेकर जाओ और पैसे मुझे दे दो, मैं पैथोलॉजी में जाकर मशीन से गिनता हूं. कहकर दुकानदार से पैसे ले लिया. पैसे देने के पश्चात बताए पते पर जाने के बाद दुकानदार को पता चला कि डॉक्टर मोपकर इस इमारत में नहीं रहते. नीचे आने पर देखा कि जिस व्यक्ति ने उनसे पैसे लिए थे वह भी वहां नहीं है. उसके पश्चात दिलीप को अपने साथ धोखा होने की आशंका हुई. जिसकी लिखित शिकायत उसने पुलिस स्टेशन में की. इसी के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.