File Photo
File Photo

Loading

मुंबई. कोरोना महामारी को देखते हुए भले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ा रही है, लेकिन इस बार होने वाली बोर्ड की परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी. यानी विद्यार्थियों को स्कूल में जाकर लिखित परीक्षा देनी होगी. 

सीबीएसई के डायरेक्टर एकेडेमिक्स डॉ. जोसेफ ईमैन्युअल ने कहा कि परीक्षा की तिथि अभी तक तय नहीं हो पाई है. बोर्ड की परीक्षाओं के आयोजन को लेकर स्टेक होल्डर्स के साथ बातचीत जारी है. 

कोविड से संबंधित सभी प्रोटोकॉल को फॉलो किया जाएगा

यह बात तय है कि परीक्षा ऑफलाइन होगी. कोविड से संबंधित सभी प्रोटोकॉल को फॉलो किया जाएगा. परीक्षा के पूर्व यदि विद्यार्थी क्लास में जाकर प्रैक्टिकल्स नहीं दे पाते है तो उसके लिए दूसरा विकल्प भी खोजा जाएगा.