Goods Train
File Photo

  • 5.65 मिलियन टन माल का लदान

Loading

मुंबई. नवंबर माह में मध्य रेल ने 5.65 मिलियन टन माल लदान किया, जबकि पिछले वर्ष नवंबर 2019 में 5.58 मिलियन टन का लदान हुआ था. बीडीयू के प्रयास से डोलोमाइट, कपास की भूसी, कपास के बीज की खली, चावल और फ्लाई-ऐश आदि वस्तुओं का पहली बार लदान किया गया. 

नागपुर, भुसावल से भूसी, पुणे मंडल से एग्रो आधारित पोटाश जैसे नए माल यातायात हासिल हुए हैं. इस साल मध्य रेल पर ऑटोमोबाइल लोडिंग 155 रेक तक पहुंच गई है. बांग्लादेश में ऑटोमोबाइल का निर्यात यातायात विभिन्न टर्मिनलों से कैप्चर किया गया  है और अक्टूबर-नवंबर  में लोडिंग ने लगातार 30 रेक क्रॉस किए.नवंबर  में मुंबई मंडल द्वारा हासिल किए गए 1,252 वैगन प्रतिदिन अब तक का सबसे अधिक लोडिंग है. भुसावल मंडल ने अक्टूबर में 21 रेक का एनएमजी ट्रैफिक सबसे अधिक लोड किया और नवंबर में भी 21 रेक पर एनएमजी ट्रैफिक लोड किया गया है.

किसान रेल को सफलता

मध्य रेलवे से शुरू की गई किसान रेल किसानों में लोकप्रिय हो गई है. किसान रेल द्वारा अब तक 41 ट्रिप में, 13,513 टन पेरिशेबिल्स और अन्य वस्तुओं का परिवहन किया गया है. पहली बार 23 टन केले को जेरु स्टेशन से लोड किया गया था. कोविड अवधि के दौरान अब तक 649 पार्सल ट्रेनें चलाई गई हैं. भिवंडी, पंढरपुर, सांगोला, बेलवंडी, कोपरगांव, मोदलिंब, जियूर, लासलगांव  वारुद ऑरेंज सिटी, कटोल, पांढुर्ना, नरखेर और कलमेश्वर स्टेशन भी पार्सल यातायात बढ़ा है.