Northern Railway Updates : Many trains of Northern Railway affected due to farmers' agitation, check full list here
Representative Photo

Loading

मुंबई. मध्‍य रेल ने त्योहारों पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को देखते हुए मुंबई-मडुवाडीह- कानपुर सेंट्रल-छपरा, पुणे- गोरखपुर-झांसी-मडुवाडीह-लखनऊ-दरभंगा-जयपुर और अमरावती-तिरूपति विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है. एलटीटी-मडुवाडीह द्वि-साप्ताहिक विशेष प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को 19 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक एलटीटी से रात 12.35 बजे छूटेगी और अगले दिन सुबह 4.25 बजे मडुवाडीह पहुंचेगी.

02168 द्वि-साप्‍ताहिक विशेष गाड़ी हर मंगलवार और शनिवार को 20 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक चलेगी. एलटीटी-कानपुर सेंट्रल द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी हर मंगलवार और शनिवार को 24 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक एलटीटी से शाम 4.55 बजे छूटेगी और अगले दिन दोपहर 3.25 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. 04151 द्वि-साप्‍ताहिक विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को 23 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक कानपुर सेंट्रल से शाम 4.30 बजे छूटेगी और अगले दिन 3.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. मुंबई-छपरा 05101 त्योहार विशेष गाड़ी प्रत्येक मंगलवार 24 अक्टूबर से 24 नवंबर तक (6 ट्रिप) छपरा से रात  9.15 बजे छूटेगी और तीसरे दिन सुबह 6.15 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी. 05102 त्योहार विशेष गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार  23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक (6 ट्रिप) सीएसएमटी से दोपहर 3.30 बजे छूटेगी और तीसरे दिन सुबह 4.40 बजे छपरा पहुंचेगी.इस ट्रेन में 17 सामान्‍य द्वितीय श्रेणी सिटींग होगी. पुणे-गोरखपुर 01115 साप्ताहिक विशेष गाड़ी प्रत्येक गुरुवार को 22 अक्टूबर से  26 नवम्बर तक (6 ट्रिप) पुणे से शाम 4.15 बजे छूटेगी और तीसरे दिन 1.05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

01116 साप्ताहिक विशेष गाड़ी प्रत्येक शनिवार  24 अक्टूबर से  28 नवम्बर तक (6 ट्रिप) गोरखपुर से दोपहर 3.30 बजे छूटेगी और तीसरे दिन 4.05 बजे पुणे पहुंचेंगी. पुणे-मडुवाडीह 02135 साप्ताहिक विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार 19 अक्टूबर से  30 नवंबर तक (7 ट्रिप) पुणे से शाम 4.15 बजे छूटेगी और दूसरे दिन 7.20 बजे मडुवाडीह पहुंचेंगी.02136 साप्ताहिक विशेष गाडी प्रत्येक बुधवार 21 अक्टूबर से  2 दिसंबर तक (7 ट्रिप) मडुवाडीह से सवेरे 4.10 बजे छूटेगी और दूसरे दिन 8.05  बजे पुणे पहुंचेंगी.पुणे-लखनऊ साप्ताहिक विशेष गाडी प्रत्येक मंगलवार  20 अक्टूबर से 24 नवंबर तक (6 ट्रिप) पुणे से रात 10 बजे छूटेगी और तीसरे दिन 2.40 बजे लखनऊ पहुंचेंगी.

01408 साप्ताहिक विशेष गाड़ी प्रत्येक गुरुवार  22 अक्टूबर से  26 नवम्बर तक (6 ट्रिप) लखनऊ से सबेरे 6.30बजे छूटेगी और दूसरे दिन 11.05 बजे पुणे पहुंचेगी.

पुणे-दरभंगा 01033 साप्ताहिक विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार  21 अक्टूबर से  25 नवम्बर तक (6 ट्रिप) पुणे से शाम 4.15 बजे छूटेगी और तीसरे दिन 6.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी. 01034 साप्ताहिक विशेष गाडी प्रत्येक शुक्रवार 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक (6 ट्रिप) दरभंगा से शाम 4.45 बजे छूटेगी और तीसरे दिन 8.05 बजे पुणे पहुंचेगी.

 पुणे- गोरखपुर 05030 साप्ताहिक विशेष प्रत्येक शनिवार 24 अक्टूबर से  28 नवम्बर तक (6 ट्रिप) पुणे से दोपहर 11.15 बजे छूटेगी और दूसरे दिन 8 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. 05029 साप्ताहिक विशेष प्रत्येक गुरुवार  22 अक्टूबर से  26 नवंबर तक (6 ट्रिप) गोरखपुर से शाम 5.25  बजे छूटेगी और तीसरे दिन सुबह 3.30 बजे पुणे पहुंचेगी.

 पुणे-जयपुर 02940 त्यौहार विशेष  प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार 20 अक्टूबर से  28 नवंबर तक (12 ट्रिप) जयपुर से सुबह 9.15  बजे छूटेगी और दूसरे दिन 8.05 बजे  पुणे पहुंचेगी.02939 विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार एवं रविवार 21 अक्टूबर से  29 नवम्बर तक (12 ट्रिप) पुणे से दोपहर 3.30  बजे छूटेगी और दूसरे दिन 1.40 बजे जयपुर पहुंचेगी. पुणे-झांसी 04184 साप्ताहिक विशेष  प्रत्येक गुरुवार  22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक (6 ट्रिप) पुणे से दोपहर 3.15  बजे छूटेगी और दूसरे दिन 9.35 बजे झांसी पहुंचेंगी. 04183 साप्ताहिक विशेष प्रत्येक बुधवार  21 अक्टूबर से  25 नवंबर तक (6 ट्रिप) झांसी से दोपहर 12.50 बजे छूटेगी और दूसरे दिन 9.15 बजे पुणे पहुंचेगी. अमरावती-तिरूपती 02765 त्यौहार द्वि- साप्ताहिक विशेष प्रत्येक मंगलवार एवं रविवार 20 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक (12 ट्रिप) तिरूपती से दोपहर 3.10  बजे छूटेगी और दूसरे दिन 2.50 बजे अमरावती  पहुंचेगी. 02766 त्योहार द्वि- साप्ताहिक विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार  22 अक्टूबर से  30 नवंबर तक (12 ट्रिप) अमरावती से सुबह 6.45 बजे छूटेगी और दूसरे दिन 6.40 बजे तिरूपती पहुंचेगी. ट्रेन  क्रमांक 05102, 05030, 02939, 02766, 04152, 04184, 01115, 02167, 02135, 01407 एवं 01033 का आरक्षण 17 अक्टूबर से सभी पीआरएस काउंटर और वेबसाइट www.irctc.co.in पर प्रारंभ होगा.