Central Railway
Representative Photo

Loading

मुंबई. मध्य रेल ने पूजा त्यौहारों  पर होने वाली अतरिक्त भीड़ को देखते हुए  मुंबई-पुरी, गोरखपुर- हुबली, हटिया- विशाखापत्तनम, रक्सौल-भुवनेश्वर और पुणे- संतरा गाछी  के बीच 260 विशेष गाड़ियां को चलाने का निर्णय लिया है. ट्रेन नं 02865 साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष  22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को एलटीटी से छूटेगी और अगले दिन पूरी पहुंचेगी. ट्रेन नं .02866 साप्ताहिक सुपरफास्ट 20 अक्टूबर  से 24 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को पूरी से छूटेगी और अगले दिन एलटीटी पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 05017 विशेष 22 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक प्रतिदिन एलटीटी से छूटेगी और अगले दिन गोरखपुर पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 05018 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन गोरखपुर से छूटेगी और अगले दिन एलटीटी पहुंचेगी. 02597 विशेष 20 अक्टूबर से 24 नवंबर तक  प्रत्येक मंगलवार को  सबेरे 8.30 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और अगले दिन 12.20 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी. 

02598 स्पेशल 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक एलटीटी से प्रत्येक बुधवार को दोपहर 13.30 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 6.35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 07318 स्पेशल 23 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक एलटीटी से रोजाना रवाना होगी और अगले दिन हुबली पहुंचेगी. 

ट्रेन संख्या 07317 स्पेशल 22 अक्टूबर से 30 नवंबर तक हुबली से रवाना होगी और अगले दिन एलटीटी पहुंचेगी.ट्रेन नंबर 02811 विशेष  25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक एलटीटी से प्रत्येक रविवार को रवाना होगी और अगले दिन हटिया पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर 02812 स्पेशल 23 अक्टूबर से 27 नवंबर तक हटिया से प्रत्येक शुक्रवार को रवाना होगी और अगले दिन एलटीटी पहुंचेगी. एलटीटी -विशाखापट्टनम 02858 विशेष 27 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक एलटीटी से प्रत्येक मंगलवार को रवाना होगी और अगले दिन विशाखापट्टनम पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 02857 स्पेशल 25 अक्टूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को विशाखापट्टनम से  रवाना होगी और अगले दिन एलटीटी पहुंचेगी.

02546 त्यौहार स्पेशल  26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक  प्रत्येक सोमवार को एलटीटी से रवाना होगी और अगले दिन रक्सौल पहुंचेगी. 02545 त्यौहार स्पेशल 22 अक्टूबर से 26 नवंबर  तक हर गुरुवार को रक्सौल से रवाना होगी और अगले दिन एलटीटी पहुंचेगी.ट्रेन नंबर 02879 द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष 24 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक  प्रत्येक बुधवार और शनिवार एलटीटी से  छूटेगी और अगले दिन भुवनेश्वर पहुंचेगी. ट्रेन नंबर .02880 द्वि- साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल  22 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को भुवनेश्वर से रवाना होगी और अगले दिन एलटीटी पहुंचेगी.

कन्फर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति

ट्रेन नंबर 02818 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 26 अक्टूबर से 30 नवंबर तक पुणे से प्रत्येक सोमवार को रवाना होगी और अगले दिन संतरागाछी पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 02817 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 24 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को संतरागाछी से रवाना होगी और दूसरे दिन पुणे पहुंचेगी.  ट्रेन नंबर 02865, 05017, 02598 और 07318 के लिए बुकिंग 18 अक्टूबर से शुरू है. ट्रेन क्रमांक  02811, 02858, 02546, 02818 एवं 02879 की बुकिंग 20 अक्टूबर से विशेष शुल्क के साथ सभी पीआरएस केंद्रों, वेबसाइट www.irtc.co.in  पर आरंभ होगी. इन विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है.