Jee Exam2020
File Photo

Loading

मुंबई. सीईटी परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होता है. इस बार कोरोना के चलते काफी विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन कराने में असमर्थ थे. ऐसे में सीईटी सेल ने 7 और 8 सितंबर को एक बार फिर विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन कराने का अवसर प्रदान किया. नतीजतन केवल 2 दिन में 48,634 विद्यार्थियों ने विभिन्न एंट्रेंस एग्जाम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया. 

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि कोरोना के कारण कई विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए. अभिभावकों और विद्यार्थियों की ओर से रजिस्ट्रेशन शुरू करने को लेकर मांग की जा रही थी.ऐसे में विद्यार्थियों के हित को देखते हुए हमने 5 दिन का अवसर दिया, जिसमें विद्यार्थियों का काफी अच्छा प्रतिसाद मिला है.

परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन

  • एमपीएड – 325
  • बीपीएड – 1265
  • बीएड – 16715
  • एमएड – 677
  • एलएलबी(तीन वर्ष ) – 12010
  • एलएलबी(पांंच वर्ष ) – 4067
  • बीएड – एमएड– 649
  • बीए/बीएससी बीएड –1123 
  • एमसीए – 1890
  • बीएचएमसीटी – 361
  • एमएचएमसीटी – 37
  • एम.आर्किटेक्चर– 287
  • एमएचटीसीईटी – 9228