नालासोपारा में चाल ढही, कोई हताहत नहीं

Loading

  •  बरसाती पानी से नींव हुई थी कमजोर

नालासोपारा. वसई- विरार में रुक- रुक कर हो रही तेज बारिश के कारण कई इलाकों की बैठी चालियों में भी जलजमाव से लोग परेशान हैं. इस बीच बारिश के पानी से नींव कटाव के कारण नालासोपारा  स्थित एक चाली पूरी तरह ढह गई है. लेकिन इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं लोगों की माने तो मनपा क्षेत्र में कई अन्य स्थान ऐसे हैंं जहांं जलजमाव के कारण मकानों की नींंव कमजोर हो रही हैंं. जिससे कभी भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है. 

जानकारी के अनुसार नालासोपारा पूर्व के काजुपाडा स्थित महावीर चाल के पांच कमरे मंगलवार की दोपहर लगभग 3 बजे अचानक ढह गए. हालांंकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि घर में रहने वाले लोगों ने अलर्ट के कारण पहले ही घर को खाली कर दिया था. घटना की जानकारी मिलते ही वसई- विरार मनपा के अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का कार्य आरम्भ कर दिया.  इस घटना को देखते हुए अन्य जलजमाव वाले क्षेत्रोंं में रह रहे लोगों में भय का माहौल है.