मुख्यमंत्री ने लिया मेट्रो कार्यों का जायजा

Loading

मुंबई. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) रविवार दोपहर मुंबई में चल रही मेट्रो परियोजनाओं (Metro projects) के  कार्यो का जायजा लिया. मुख्यमंत्री अंधेरी (Andheri) के गुदवली मेट्रो स्टेशन, कांदिवली मेट्रो स्टेशन (Kandivali Metro Station) के साथ मेट्रो फ्लाई ओवर का निरीक्षण किया. इसी के साथ डीएन नगर में बन रहे मेट्रो स्टेशन का भी निरीक्षण किया.  

चारकोप (Charkop) में चल रहे मेट्रो ट्रायल रन (Metro trial run) की तैयारियों का भी उन्होंने निरीक्षण किया. उनके साथ  एमएमआरडी कमिश्नर आर ए राजीव (MMRD Commissioner R A Rajeev) ने और अपर मुख्य सचिव आशीष कुमार सिंह  सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. 

पूरी हो चुकी है ट्रायल रन की तैयारी 

एमएमआरडीए कमिश्नर आर ए राजीव ने मुख्यमंत्री को मेट्रो के कार्यों से अवगत कराया.  मेट्रो-7 (Metro-7) और मेट्रो-2 बी (Metro-2B) का काम आखिरी चरण में है जिसे नए वर्ष में शुरु किया जाना है. हैदराबाद से मेट्रो ट्रेनों को लाया गया है. जिसके ट्रायल रन की तैयारी पूरी हो चुकी  है.