सीएम उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे के खिलाफ बयानबाज़ी पड़ी महंगी, महिला पर हुई करवाई

Loading

नवी मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे, पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे को ट्विटर पर  विवादास्पद बयान करना एक महिला को महंगा पड़ गया है। नालासोपारा के युवा सेना पदाधिकारी की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने महिला पर कारवाई की है। दरअसल, नवी मुंबई में रहनेवाली सुनैना होले नाम की महिला पर आरोप है कि उसने अपने दो ट्विटर हैंडल से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे पर कुछ आपत्तिजनक ट्वीट लिखे थेऔर कुछ फोटो को भी पोस्ट किए थे।

मामले को लेकर नाराज़ नालासोपारा के युवा सेना के पदाधिकारी रोहन चव्हाण ने तुलींज पुलिस स्टेशन में सुनैना होले के खिलाफ 26 जुलाई को शिकायत दी थी। शिकायत मिलने के बाद जांच के लिए मामले को तुलींज पुलीस ने मुंबई पुलिस को सौंपा था। खबर है कि पुलिस ने मामले में छानबीन कर बुधवार को सुनैना पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।            

– राजा मयाल