अंधेरी तहसीलदार कार्यालय पर कांग्रेस का प्रदर्शन

Loading

–  पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि का विरोध

– ज्ञापन देकर कहा- नियंत्रित की जाएं कीमतें

मुंबई.कांग्रेस कमेटी, उत्तर- पश्चिम जिला के लोगों ने देश में बेतहाशा बढ़ रहे डीजल व पेट्रोल के दामों के खिलाफ अंधेरी स्थित तहसीलदार कार्यालय पर प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन दिया और कहा कि डीजल व पेट्रोल के दामों को नियंत्रित किया जाए.

इस मौके पर कांग्रेस कमेटी, मुंबई के प्रवक्ता व पूर्व उपमहापौर राजेश शर्मा ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से चुनाव के समय अच्छे दिनों का वादा किया था, उसे पूरा करने में पूरी तरह से अक्षम साबित हो रहे हैं.

डीजल व पेट्रोल के दामों पर लगाम लगाना चाहिए

 उत्तर-पश्चिम जिला अध्यक्ष क्लाइव डायस ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी के बावजूद भारत में डीजल व पेट्रोल के दामों में आग लगी हुई है, जो अति गंभीर विषय है. सरकार को बढ़ते डीजल व पेट्रोल के दामों पर लगाम लगाना चाहिए. वर्ना किसान व आम जनता परेशान हो जाएगी.इस अवसर पर युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश यादव, कांग्रेस कमेटी, मुंबई महासचिव मोहसिन हैदर, संजीव सिंह, रामभाऊ मेश्राम सहित सभी जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.