कांग्रेस का तहसीलदार कार्यालय के सामने प्रदर्शन

Loading

प्याज निर्यात पर प्रतिबंध का विरोध

विरार. केंद्र सरकार द्वारा प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध  का कड़ा विरोध करते हुए वसई- विरार शहर जिला  अध्यक्ष ओनिल अल्मेडा के नेतृत्व में तहसीलदार  कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. लॉकडॉउन के दौरान किसानों ने प्याज उगाने के लिए कड़ी मेहनत की.प्याज की अच्छी कीमत मिलने से किसान खुश थे.लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने प्याज के निर्यात पर अचानक प्रतिबंध लगाने की घोषणा करके किसानों के साथ अन्याय किया है.

प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध को तत्काल हटाने की मांग को लेकर सुबह 11 बजे वसई तहसीलदार कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सामाजिक दूरी बनाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने को लेकर भाजपा सरकार के फैसले का कड़ा विरोध किया. वसई- विरार कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष ओनिल अल्मेडा, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुलदीप वर्तक, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवीण चौधरी, कैफ खान सहित जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने आंदोलन में हिस्सा लिया.