Some states are not ready to recall migrant workers: Thorat

Loading

मजदूरों की आवाज दिल्ली तक गूंजेगी

मुंबई. समाज के गरीब, मजदूर व लघु और मध्यम कारोबारियों की आवाज को बुलंद करने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने स्पीक अप इंडिया मुहिम का आयोजन किया है. इसके अंतर्गत गुरुवार की  सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की आवाज को केंद्र की मोदी सरकार तक पहुंचाया जाएगा.इसकी जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात ने दी है.

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह को लेकर केंद्र सरकार से गरीबों के खाते में तुरंत 10 हजार रुपए ट्रांसफर किए जाने की मांग की जाएगी. इसके अलावा कांग्रेस की न्याय योजना की तर्ज पर अगले 6 महीनों तक गरीबों के खाते में हर महीने 7500 रुपए की राशि देने की भी मांग करेंगे. थोरात ने कहा कि लघु व मध्यम कारोबारियों को कर्ज की जगह सीधे आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत मजदूरों को मिलने वाली काम की अवधि को भी बढ़ाकर 200 दिन किया जाना चाहिए.