वसई- विरार के उपभोक्ताओं का नहीं कटेगा मीटर

Loading

– मीटर रीडिंग कर बिल कम करेगा विद्युत विभाग

विरार. वसई- विरार क्षेत्र के व्यापारिक व घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को लॉकडाउन के दौरान बिजली विभाग द्वारा बिना रीडिंग अनुमान के आधार पर ज्यादा बिजली बिल भेजा गया है. जिसके चलते लोगों में गुस्सा है.इसका समाधान निकालते हुए बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को राहत देने का रास्ता निकाला है. 

जून और जुलाई में मीटर रीडिंग के बाद भेजे जाने वाले बिजली बिल से अब लोगों को राहत मिलेगी. बिल को स्टॉलमेंट में भरने के लिए वक्त दिया जाएगा. इस दौरान किसी भी उपभोक्ताओं का मीटर काटा नहीं जाएगा. यह जानकारी वसई स्थित विद्युत महामंडल वितरण कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता आनंद आत्रे द्वारा दी गई. साथ ही बताया कि गया कि मीटर रीडिंग में जिन उपभोक्ताओं के प्रतिष्ठान खुले ही नहीं है, उन लोगों के बिल जून और जुलाई में लिए जाने वाले को मीटर रीडिंग के बाद पिछले अप्रैल व मई माह का बिल कम करके दिया जाएगा.