New antibody inhibits spread of Covid-19 in cells: Study
File Photo

Loading

मुंबई. बुधवार को कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर बने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए. 24 घंटे में कोरोना के 2848  नये मिलने से कोरोना के घटते मामलों पर प्रश्न चिन्ह लग गया. एक सप्ताह से कोरोना के मामले कम हो रहे थे, पर बुधवार को अचानक से मरीजों की संख्या अब तक रोजाना मिल रही संख्या में सर्वाधिक है. मुंबई में कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 19 हजार 961 हो गई है. 

1 लाख 83 हजार मरीज ठीक हुए हैं. बुधवार को 46 मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 9,248 हो गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या तीसरी बार 25 हजार के उपर 26,544 हो गई है. 

राज्य में मरीजों की संख्या घट रही है. लेकिन मुंबई के कारण यह संख्या तेजी से नीचे नहीं आ रही है. राज्य में 14,578 नये मरीज मिले और 16,715 मरीज ठीक हुए हैं. 355 मरीजों की मौत हुई है.  राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 11 लाख 96 हजार 441 है जबकि 2 लाख 44 हजार 527 एक्टिव मरीज हैं.