schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

Loading

  •  1 सप्ताह में मिले 1765 नए मरीज 
  • नाकाफी साबित हो रही मनपा की उपाय योजना 20672 तक पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
  •  अब तक 416 लोगों ने गंवाई जान

राधा कृष्णन सिंह

विरार. वसई- विरार मनपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. पिछले एक सप्ताह में 1765 नए मरीज मिले हैं, जबकि इस दौरान 18 लोगों की संक्रमण से जान गई है. वसई- विरार मनपा भले ही संक्रमण रोकने के लिए तमाम उपाय योजना चला रही है, लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह सभी उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं.

 2247 लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज

शनिवार को क्षेत्र में 207 नए मरीज मिले हैं, जिसे लेकर संक्रमितों का आंकड़ा 20672 पर पहुंच गया है. वहीं 3 लोगों की मौत के साथ मृत्यु का भी आंकड़ा कुल 416 पर पहुंच गया. वहीं 169 मरीजों को उपचार के पश्चात घर भेजा गया, जिसको लेकर क्षेत्र में कुल 18009 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में कुल 2247 एक्टिव मरीज हैं,जिनका उपचार क्षेत्र के अलग- अलग अस्पतालों में जारी है.

वसई में मिले मरीजों का आंकड़ा

शनिवार को वसई से कुल 51 मामले सामने आए हैं. जिसमें मानिकपुर 2, भुई गांव 1, राजहंस ड्रीम 1, बसिन रोड 2, स्टेटस होटल के समीप 1, बाभोला 2, सनसिटी 2, अंबाडी रोड 5, एवरसाइन सिटी 3, पारनाका 2, प्रभु आली 1, दीवानमान 1, बरहम पुर 4, पापड़ी 1, आनंद नगर 1, चुलने  1, गणपति कारखाना पापड़ी 1, चाहा भंडार 1, होली 2, दिवानमान तालाब 1, सांडोर 1, मानव मंदिर 1, सातीवाली 1, दीनदयाल नगर 2, तानिया रेजीडेंसी 1, जनसेवा अस्पताल 1, बसंत नगरी 1, ओम् नगर 1, अश्विन नगर 3, हटकन वाला 1व वरद विनायक लेन में 1 मरीज मिला.

नालासोपारा में 1 दिन में 59 नए मरीज

इसी तरह नालासोपारा में 59 नए मामले सामने आए, जिनमें समेल पाड़ा 5, फन फिएस्टा 2, पूजा बिल्डिंग 1, अल्कापुरी 3, आचोले 3, दत्त मंदिर 1, अम्बेडकर नगर 1, गवराई पाड़ा 1, साई नगर 1, नीले मोरे 1, साई समर्थ 2, अंबावाडी 2, डी मार्ट के पास 1, टांकी रोड 1, लिंक रोड 2, तुलिंज 2, पुलिस चौकी के सामने 1, निलेमोरे 5, सोपारा 1, सेंट्रल पार्क 1, श्रीप्रस्था 2, निर्मल 2, उमराले 1, नाला 1, नालासोपारा पुलिस स्टेशन 4, मन मन्दिर 1, हनुमान नगर 1, चक्रधर नगर 2, गाला नगर 1, ओसवाल नगरी 1, स्टार हॉस्पिटल 1, शांति नगर 1, यशवंत गौरव 1, आचोले तालाब 1व नारिया नगर का 1 एक मरीज शामिल है.

विरार में मिले सर्वाधिक संक्रमित

विरार में सबसे ज्यादा कुल 93 मरीज मिले हैं, जिसमें मनवेल पाड़ा से 10, बोलींज 4, फूलपाड़ा 15, ग्लोबल सिटी 6, आगाशी 6, यूनिक होम 1, मनपा के पास 1, वीर सावरकर मार्ग 1, कला रिडेंसी 2, अग्रवाल हेरिटेज 2, दिवेकर अस्पताल 1, डी मार्ट 1, मैग्नस मोटर्स 1, नन भट 2, साईनाथ नगर 1, वायके नगर 1, न्यू वीवा कॉलेज 1, जीजा बाई अपार्टमेंट 1, चंदन सार 1, तिरुपति नगर 1, वरद विनायक लेन 1, वाघेश्चरी 1, बालाजी कोम्प्लेक्स 1, न्यू विवा 1, म्हाडा 1, नवापुरा 1, दत्त मंदिर 1, आर जे नगर 4, रामू कम्पाउन्ड 1, ग्रास कोपरी 1, नित्यानंद नगर 1, कारगिल नगर 1, विरार पुलिस स्टेशन 2, बातोल हाउस 1, विनय यूनिक रीडेंसी 1, चन्दन सार रोड 1, गास 1, डी मार्ट 2, जीवदानी 4, नित्यानंद नगर 2, राम मंदिर 1व खर्डी रोड का 1 मरीज शामिल है, जबकि सबसे कम मरीज नायगांव इलाके में मिले हैंं, जिसमें गोकुल सृष्टि 1, जूचंद्र 1 तथा एक मामला नायगांव पश्चिम इलाके से सामने आया है.