कोरोना जांच शिविर, दवाओं का वितरण

Loading

– मुंबई युवक कांग्रेस का मानसूनी अभियान

मुंबई. वैश्विक महामारी कोरोना के कारण भय के माहौल में जी रहे लोगों के लिए मुफ्त कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया. ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सकें इसके लिए पिछले 15 दिनों से एक अभियान चलाया जा रहा है. मुंबई युवक कांग्रेस अध्यक्ष गणेश यादव के संयोजन में चलाए जा रहे चिकित्सा अभियान में लोगों मुफ्त जेनरिक दवाइयां भी दी जा रही है.कुशल डॉक्टरों की टीम जनरल बीमारियों के साथ कोविड-19 की भी जांच कर रही है.

5067 लोगों की जांच की गई

गणेश यादव ने बताया कि इस चेक कैंप में 5067 लोगों की पूरी तरह से जांच की गई. जिन लोगों में कोरोना के संदिग्ध मामले पाए गए उन्हें तुरंत अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. बुधवार को सायन के प्रतीक्षा नगर के शिविर में 157 और बरकत अली नाका शिविर में 250 समेत कुल 407 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी. इस अवसर किशोर भोरे, सायबेल मेनेजेस, सारंग, अशोक अहिरे, सचिन घीगडमल, आतिश भालेराव, आनन्द वर्मा आदि उपस्थित थे.