Corona Updates: Britain's army chief Corona positive, country's defense minister and top officer isolated himself

  • बोरीवली, कांदिवली, अंधेरी पूर्व, पश्चिम और मालाड में 14, 000 से ज्यादा मरीज

Loading

मुंबई. वैसे तो पूरी मुंबई कोरोना की गिरफ्त में है, लेकिन मुंबई के 5 वार्डों में कोरोना मरीजों की संख्या 14,000 के ऊपर पहुंच गई है. मुंबई के बोरीवली, कांदिवली, अंधेरी पूर्व, अंधेरी पश्चिम, मालाड में लोगों की तरफ से बरती जा रही लापरवाही कोरोना मामलों में वृद्धि का कारक बन गई है. बीएमसी की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बोरीवली वर्तमान में कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुका है. यहां कोरोना मरीजों की संख्या 16 हजार पार कर गई है. कांदिवली में भी मरीजों की संख्या 13,102 हो गई है. 

मुंबई के आर मध्य वॉर्ड बोरीवली में 16000, पी उत्तर वॉर्ड के मालाड में 13900, के पूर्व वॉर्ड अंधेरी, जोगेश्वरी, विलेपार्ले पूर्व में 13,812,  के पश्चिम वॉर्ड, अंधेरी, विलेपार्ले पश्चिम, जूहू  में 14,617 मरीज हो चुके हैं.  मार्च  में कोरोना वायरस की शुरुआत हुई थी. तब से लेकर अप्रैल- मई तक यहां मरीजों की संख्या बहुत कम थी. लेकिन अब यही इलाके कोरोना के हॉट स्पॉट बन चुके हैं. चाहे स्लम हो या इमारत सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन भी इन्हीं क्षेत्रों में हैं. सभी इलाके एक दूसरे से लगे हुए हैं. बीएमसी की तरफ उठाये जा रहे तमाम कदम के बावजूद इन इलाकों में मरीजों की संख्या को आशानुरूप नियंत्रित नहीं किया जा सका है. 

धारावी में 17 मरीज मिले

अक्टूबर के पहले सप्ताह के मुकाबले तीसरे सप्ताह में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली है. मुंबई के सबसे चर्चित वॉर्ड जी उत्तर जिसके अंर्तगत धारावी, दादर माहिम इलाका आता है, वहां भी रोजाना 50 से अधिक मरीज मिल रहे हैं. रविवार को धारावी में 17, दादर में 13 और माहिम में 18 मरीज मिले हैं. 

मुंबई में 1600 नए मरीज मिले

मुंबई में रविवार को 1600 नए मरीज मिलने के साथ कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख 41 हजार 935 हो गई है. दिनभर में 49 मरीजों की मौत हुई. मृतकों की संख्या 9,785 पर पहुंच गई है. 2 लाख 10 हजार 782 मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 18,062 रह गई है.